चाईबासा, झारखंड
शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्रीकांत ठाकुर को रिश्वत लेते रंगे हाथ एसीबी जमशेदपुर की टीम ने तांतनगर प्रखंड से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सेवा पुस्तिका में शिक्षक का नाम चढ़ाने के लिए बीईईओ श्रीकांत ठाकुर रिश्वत ले रहे थे।
शिकायतकर्ता शिक्षक मनोज सिंह कुण्टिया ने बताया कि बीईईओ श्रीकांत ठाकुर ने सेवा पुस्तिका में नाम चढ़ाने के लिए दो हजार रुपए रिश्वत की मांग की। इसकी सूचना हमने एसीबी को बताई। वहीं एसीबी जमशेदपुर की टीम ने रिश्वत लेते बीईईओ श्रीकांत ठाकुर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। एसीबी ने आरोपी बीईईओ को अपने साथ ले गई है।