जकार्ता, इंडोनेशिया
इंडोनेशियाई लॉयन एयर यात्री विमान सोमवार को जकार्ता से उड़ान भरने के मात्र 13 मिनटों बाद के बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान जकार्ता से पंगकल पिनांग के लिए जा रही थी। विमान में 188 लोग सवार थे।
इंडोनेशिया के अधिकारियों ने क्रैश हुए विमान (बोईंग 737 मैक्स) के बाद बचाव और राहत के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इंडोनेशिया के आपदा प्रबंधन बोर्ड के प्रमुख सुतोपो पुरवो नुग्रोहो ने ट्वीट कर कहा, “कारावांग के समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हुए लॉयन एयर जेटी610 विमान के कई टुकड़े बरामद किए गए हैं।”
Lion Air flight from Jakarta to Pangkal Pinang which lost contact with air traffic controllers at 6.33 am has crashed, reports Reuters quoting Indonesia search and rescue official pic.twitter.com/KCBZtVG2DA
— ANI (@ANI) October 29, 2018
नुग्रोहो ने कहा कि इस कियाफती विमना में 178 वयस्क, एक बच्चा, दो नवजात, दो पायलट और पांच फ्लाइट अटेंडेंट थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खोज एवं बचाव एजेंसी बसारनस और परिवहन मंत्रालय इस स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। 737 मैक्स 8 मॉडल का बोइंग विमान जकार्ता से पंगकल पिनांग जा रहा था।
राष्ट्रीय खोज एवं बचाव एजेंसी के प्रवक्ता यूसुफ लतीफ ने कहा, “जकार्ता से उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही विमान से संपर्क टूट गया था। उस समय विमान समुद्र के ऊपर से गुजर रहा था। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितने लोग इस घटना में जीवित बचे हैं। उन्होंने कहा कि इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि विमान क्रैश हुआ है।
बीबीसी के मुताबिक, लॉयन एयर विमान ने सुबह 6.20 बजे जकार्ता से उड़ान भरी थी और यह लगभग एक घंटे में पंगकल पिनांग पहुंचने वाला था लेकिन विमान का सुबह 6.33 बजे संपर्क टूट गया। नुग्रोहो ने विमान के मलबे और विमान से जुड़े सामान की कुछ तस्वीरें ट्वीट कर साझा की। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है।