देवघर, झारखंड
जिले के मोहनपुर थाना में क्षेत्र के घोरमारा से देर रात पुलिस ने छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार अपराधियों का नाम सुभाष मंडल और संतोष मंडल बताया गया है तथा दोनों मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा गांव के रहने वाले हैं।
छापेमारी के दौरान इनके पास से पुलिस ने 2 बोलेरो, एक स्कार्पियो, एक यामाहा, एक स्कूटी,एक पल्सर बाइक,14 मोबाइल,12 पासबुक,15 एटीएम कार्ड और 9 चेकबुक बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इन साइबर अपराधियों की पुलिस को काफी समय से तलाश थी।