पश्चिमी सिंहभूम, झारखंड
जिला के गुदड़ी थाना के जोरों गांव में बुधवार की शाम को एक 25 वर्षीय युवक मिखाइल भेंगरा की गोली मार कर हत्या कर दी। पहले अपराधियों ने मिखाइल को उसके घर से बुलाया फिर कार्वाइन से तीन गोली मार दी। गोली लगने के बाद मिखाइल की मौके पर मौत हो गई।
पुलिस ने घटनास्थल से कार्वाइन का खोखा बरामद किया है। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। मृतक चालक का काम करता था। घटना के बाद ऑपरेशन एसपी, चक्रधरपुर डीएसपी, गुदड़ी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।